December 24, 2024

एलसीसी कुसमुंडा ने जीती पूर्व विधायक कृष्णालाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट

0 देवांगन पारा वार्ड क्रमांक 4 में किया गया आयोजन, सीएसईबी वारियर रहा उपविजेता
कोरबा।
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. कृष्णालाल जायसवाल (गुरुजी) की स्मृति में नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड 4 देवांगनपारा में रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया। रानी रोड पुरानी बस्ती स्थित मैदान में इस प्रतियोगिता में विभिन्न 10 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला एलसीसी कुसमुंडा और सीएसईबी वारियर के मध्य खेला गया जिसमें कुसमुंडा की टीम ने विजय हासिल की।

टूर्नामेंट के अंतिम मैच व समापन अवसर पर मुख्य रूप से महापौर राजकिशोर प्रसाद, कांग्रेस कमेटी कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर बतौर अतिथि शामिल हुए। महापौर प्रसाद ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि इस पराजय को विजय में बदलने के लिए और मेहनत करनी चाहिए। खेल में हार व जीत तो लगी रहती है। महापौर ने इस आयोजन के लिए पूर्व विधायक स्व. कृष्णालाल जायसवाल के पुत्र वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं सहयोगियों को साधुवाद दिया। उन्होंने स्व. कृष्णालाल जायसवाल से जुड़े अपने अनुभवों को याद करते हुए कहा कि वे एक सुलझे हुए और जनप्रिय विधायक थे। उनकी स्मृति में ऐसे आयोजन व अन्य सेवाभावी कार्य होते रहने चाहिए। अंत में सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने टूर्नामेंट के आयोजन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले समस्त वार्डवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। अमर जायसवाल, जसीम मेमन व साथियों के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा।

Spread the word