November 22, 2024

हनुमान जन्मोत्सव पर जगह-जगह हुए धार्मिक अनुष्ठान

कोरबा। हनुमान जन्मोत्सव की खुशियां जिले समेत ग्रामीण अंचलों में बिखरी रही। ऊर्जाधानी में भक्तिमय माहौल सुबह से बना रहा। जन्मोत्सव को लेकर पूरा शहर भगवामय हो चुका है। अभिषेक पूजन के साथ अखंड नवधा रामायण पाठ, सुंदरकांड, महाआरती व हवन किया जाता रहा। भक्त पूजा-पाठ कर चोला व श्रृंगार चढ़ाते रहे। गुरुवार की सुबह होते ही सभी हनुमान मंदिरों और घरों में जय-जय श्री हनुमान की गूंज सुनाई देने लगी थी। जय हनुमान ज्ञान गुण सागर…चालीसा पाठ के साथ ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना प्रारंभ रही। राम-नाम की धुन बजती रही। गीत-संगीत के बीच चारों ओर खुशहाली देखने को मिली। इस बार बड़ी संख्या में भक्तों का रेला नजर आया। हनुमान मंदिरों में जन्मोत्सव पर अखंड रामायण पाठ, सुंदर कांड, महाआरती, हवन, भंडारा एवं भोग प्रसाद का वितरण का दौर सुबह से चलता रहा।

Spread the word