मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
0 2 बाइक व एक एक्टिवा बरामद
कोरबा। हरदीबाजार पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के मामले में जांच करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के 3 वाहन जब्त किया गया है। आरोपी भीड़भाड़ वाली जगह से लॉक वाहन को भी चुरा लेते थे।
हरदीबाजार थाना अंतर्गत बोईदा गांव के राजेश कुमार मरार पिता काम सिंह मरार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार की रात वह अपनी मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 12 एवाई 3086 को हरिराम गोदारा कंपनी के वाहन पार्किंग में खड़ी किया था। काम करके वापस जाने के लिए जब वहां पहुंचा तो वहां वाहन नहीं मिली। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी। विवेचना के दौरान गुरुवार को मुखबिर से 2 लोगों के बारे में सूचना मिली कि वे होण्डा हार्नेट मोटरसाइकिल में घूम रहे हैं। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हरदीबाजार निवासी रवि किशन चौहान पिता धीरन लाल चौहान (23) व शिवम दास महंत पिता तिजऊ दास महंत (22) साकिन हरदीबाजार बताया। मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर गोदारा कंपनी रलिया के पार्किंग से चुराना बताया। साथ ही अन्य चुराए गए मोटरसाइकिल को शिवम चौहान हरदीबाजार के घर में छुपाकर रखना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर एक हीरो सीडी 100 व एक एक्टिवा को बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार, सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र शंकर रात्रे, ओमप्रकाश बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, प्रवीण राजवाड़े, कमल कैवर्त, गौकरण श्याम, गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।