November 16, 2024

इंटक के सहयोग से दीपका खदान में निजी कंपनी के वाहन चालकों की मांग हुई पूरी

0 पहली पाली से ही काम बंद कर हड़ताल पर रहे
0 वार्ता के बाद मांगों पर सहमति बनने पर आंदोलन किया खत्म
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
दीपका खदान में निजी कंपनी के वाहन चालकों ने तय समय से अधिक काम लेने के विरोध में काम बंद कर हड़ताल कर दिया। वार्ता के बाद कंपनी की ओर से अनेक मांगों को पूरा करने की सहमति बनने पर हड़ताल खत्म किया गया। हड़ताल में इंटक जिलाध्यक्ष समेत सदस्य भी शामिल हुए।
एसईसीएल की दीपका कोयला खदान में कोयला उठाव के लिए प्राइवेट कंपनी को ठेका दिया गया है। इसके लिए कार्य की समयावधि निर्धारित की गई है। खदान से कोयला स्टॉक को रेलवे साइडिंग तक लाने का कार्य निजी कंपनी के वाहनों से किया जाता है। काम अधिक होने के कारण निजी कंपनी के वाहन चालकों ने अचानक हड़ताल कर दिया। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए वाहन खड़े कर दिए और चलाने से इनकार कर दिया। वाहन चालकों ने कहा कि उनसे ड्यटी 8 घंटे तय समय से अधिक 12 घंटे तक कार्य लिया जा रहा है। समय पर न तो छुट्टी मिल पा रही है और न ही वेतन बढ़ाया जा रहा है। परेशान होकर वाहन चालकों ने रविवार की सुबह पाली से अपना काम बंद कर दिया। इस घटना की सूचना इंटक को दी गई। मौके पर इंटक के जिलाध्यक्ष श्यामू जायसवाल व साथी पहुंचे और चालक व कंपनी से चर्चा की। चालकों की कई मांगों पर सहमति बनने के बाद आंदोलन खत्म किया गया। कंपनी ने सभी ड्राइवरों की ड्यूटी को 8 घंटे करने, वेतन बढ़ोतरी, मेडिकल सुविधा देने की बात को मान लिया। इसकी जानकारी एसईसीएल के उच्चाधिकारियों को भी दी गई है। वार्ता में इंटक जिला अध्यक्ष श्यामू जायसवाल के साथ जिला महासचिव खगेश बरेठ, ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक कंवर, संत चौहान, बिन्देस कुमार, अविनाश, घासीदास, राहुल जयसवाल, जय, डेविड, शांतिलाल, नवीन, कमल, सुरेश कुमार, कृष्णा, विजय, प्रदीप नायक, ऋतिक थापा, राघवेन्द्र एवं समस्त इंटक साथी मौजूद थे।

Spread the word