December 23, 2024

शंकराचार्य निश्चलानंद कोरबा पहुंचे, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

कोरबा। गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का 10 एवं 11 अप्रैल को कोरबा जिले के निहारिका राजेन्द्र प्रसाद नगर फेस-1 स्थित दशहरा मैदान में आयोजित दीक्षा, धर्म सभा कार्यक्रम हेतु आगमन हुआ है। शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती इस तारतम्य में रविवार को देर शाम कोरबा पहुंचे।

मुख्य मार्ग निवासी भाजपा नेता गोपाल मोदी व दिनेश मोदी के निवास पहुंचने पर शंकराचार्य का भव्य एवं आत्मीय स्वागत करते हुए चरण पादुका का पूजन किया गया। स्वामी निश्चलानंद के जयकारे से निवास क्षेत्र गुंजित हो उठा व मोदी परिवार ने उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सनातनी, नगर के गणमान्यजन, विभिन्न धर्मप्राण लोगों सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि 10 एवं 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे से श्रीराम जानकी मंदिर क्षत्रिय समाज में शंकराचार्य के द्वारा दीक्षा, संगोष्ठी का आयोजन होगा। 10 अप्रैल को शाम 4 से 7 बजे तक वे दशहरा मैदान में पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी, श्री शंकराचार्य आयोजन समिति की ओर से आयोजित हो रहे धर्मसभा को संबोधित करेंगे।

Spread the word