November 16, 2024

छत्तीसगढ़ बंद का कोरबा में रहा मिला-जुला असर

0 हिंदूवादी संगठनों ने बेमेतरा कांड के विरोध में बंद कराई प्रतिष्ठानें
0 सुरक्षा को लेकर जगह-जगह तैनात रही पुलिस

कोरबा।
बेमेतरा जिले के साजा में हुए हत्याकांड के विरोध में सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया गया है। बंद का कोरबा में भी मिला-जुला असर देखने को मिला। घटना को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। भाजपा के साथ ही हिंदूवादी संगठनों ने इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर बंद का आह्वान किया, जिसका कोरबा में मिला-जुला असर देखने को मिला। सुबह के समय सभी दुकान खुली नजर आई, जिसे प्रदर्शनकारी बंद कराते नजर आए।
बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र में सामने आई इस हत्याकांड को लेकर भाजपा के साथ ही हिंदूवादी संगठन जमकर विरोध कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के साथ ही बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को बंद का आह्वान किया। बंद को सफल बनाने भाजपा के साथ ही बजरंग दल, शिव सेना, विश्व हिंदू परिषद के अलाव बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही स्कूल और पेट्रोल पंप को बंद कराते नजर आए। कोसाबाड़ी चौक से बंद को सफल बनाने की दिशा में प्रक्रिया शुरू की गई। यहां से मुख्य मार्ग पर पड़ने वाली सभी दुकानों को बंद कराया गया। निहारिका, घंटाघर होते हुए प्रदर्शनकारी बुधवारी होते हुए पूरे शहर में बंद को सफल बनाने ताकत झोंक दी। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि साजा में युवक भुवनेश्वर साहू की हत्या अत्यंत ही निंदनीय है। कहीं न कहीं प्रदेश में फिर से धार्मिक हिंसा को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी चैकन्नी रही। प्रदर्शनकारी जहां-जहां जाते पुलिस भी उनके पीछे पीछे जाती। प्रदर्शन के दौरान कहीं विवाद की स्थिति निर्मित न हो सके, इसका पूरा ध्यान पुलिस ने रखा।

Spread the word