November 17, 2024

गेवरारोड से यात्री ट्रेन शुरू करें अन्यथा होगा आंदोलन

0 युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
कोरबा।
कमाऊ जिला कोरबा में यात्री सुविधाओं की भारी कमी है। रेलवे लगातार सुविधाओं में कटौती कर रहा है। एक तरफ कोरबा की कोयला खदानों से ढुलाई कर भारी भरकम राजस्व की कमाई की जा रही है, तो दूसरी ओर लंबे समय से गेवरारोड रेलवे स्टेशन से यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद रखा गया है। इसे लेकर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से डीआरएम बिलासपुर को ज्ञापन सौंपकर ट्रेन चलाने की मांग की है। गेवरारोड से यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के संयुक्त तत्वावधान में युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा के नेतृत्व में गेवरारोड स्टेशन से यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ करने की मांग को लेकर डीआरएम से मुलाकात कर गेवरारोड से यात्री ट्रेन शुरू करने की मांग की गई। इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास ने कहा कि कोरबा रेलवे प्रशासन सिर्फ और सिर्फ कोयला लदान की ओर ध्यान दे रहा है। यात्री सेवा के नाम पर सिर्फ और सिर्फ दिखावा का कार्य किया जा रहा है। पूर्व में जितनी भी ट्रेनें चलती थी, सभी ट्रेनों को कोविड के कारण बंद कर दिया गया। अब सामान्य स्थिति होने के बाद भी प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। नदी इस पार के लगभग 1 लाख से भी ज्यादा आबादी इसी पर निर्भर है। ट्रेनें बंद होने से आमजनों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीआरएम से भेंट कर इस मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित रूप से निर्णय लेते हुए गेवरारोड स्टेशन से पहले जितनी भी ट्रेनें चलती थी सभी को प्रारंभ करने मांग की गई हैं अन्यथा युवा कांग्रेस व एनएसयूआई चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी रेलवे प्रशासन की होगी। इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा कि गेवरारोड स्टेशन नदी उस पार का इकलौता स्टेशन है। आसपास सैकड़ों ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, पालिका क्षेत्र इस पर आश्रित है। बिलासपुर रायपुर के लिए संपर्क का ट्रेन न होने के कारण छात्र-छात्राओं को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम मांग करते है कि मामले को संज्ञान में लेकर निराकरण किया जाए। इस दौरान प्रमुख रूप से आरटीआई कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष तुषार साहू, विवेक महंत (वेंडी), अजय कुमार, नकुल चौहान, अनीश खैरवार, रविकांत साहू, अमित तिवारी, आर्यन तंबोली, दिनेश कैवर्त, सुशांत तिवारी और अनेक युवा कांग्रेसी व एनएसयूआई के सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word