December 24, 2024

कुसमुंडा खदान में देर रात चालक पर जानलेवा हमला

कोरबा। जिले के कुसमुंडा खदान में नियोजित कंपनी नीलकंठ के एक ड्राइवर और ट्रक मालिक के बिचौलियों के बीच जमकर संघर्ष हो गया। घटना मंगलवार की रात तकरीबन 9 बजे की बताई जा रही है, जब नीलकंठ कम्पनी का ड्राइवर गिरधारी नाईट डयूटी करने आया हुआ था। अपनी गाड़ी में कोयला लोड करके जब कांटा कराने गया, फिर अनलोडिंग करने जा रहा था तब कुछ व्यक्तियों ने मनचाहे स्थान पर कोयला अनलोडिंग करने को कहा। गिरधारी के मना करने पर वे उसके साथ हाथापाई करने लगे। ड्राइवर गिरधारी को टिपर से उतार कर बेरहमी से मारने लगे। मारपीट करने वालों की संख्या 20 से 25 बताया जा रहा है। अन्य चालकों का कहना है कि वे दो व्यक्तियों को पहचानते हैं। गिरधारी को सिर और कमर पर गंभीर चोटें आई है। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक बताते हुए तत्काल निजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। मामले में कुसमुंडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Spread the word