December 23, 2024

विधायक कंवर ने ग्राम डोंगरी में शाला व सामुदायिक भवन निर्माण का किया भूमिपूजन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरी में बच्चों के लिए बने स्कूल भवन जर्जर हो चुका है, जिससे अब उस भवन में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करना समस्या से भरा है। इसके संबंध में सरपंच के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला व सामुदायिक भवनों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुऐ कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर से मांग की थी, जिस पर विधायक कंवर ने मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से 31.83 लाख से होने वाले कार्यों में प्राथमिक शाला भवन निर्माण तिवारी पारा (लागत 10.85 लाख), सामुदायिक भवन निर्माण (लागत 10 लाख), माध्यमिक शाला भवन निर्माण डोंगरी (लागत 10.98 लाख) का भूमिपूजन कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने किया। इस दौरान इंद्रपाल सिंह सरपंच, संगीता कमल बेलदार जनपद सदस्य दिलीप सिंह, अमृत दास, नारायण बघेल, सत्या कंवर, विष्णु दास उप सरपंच, राजकुमार कंवर, उषा बाई महंत एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word