November 22, 2024

रायल्टी चोरी कर शासन को लगाया जा रहा लाखों का चूना

0 लीलागर नदी के कोयला, मिट्टी युक्त रेत का उपयोग कर किया जा रहा भवन निर्माण
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदीबाजार के भांठापारा में प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास का निर्माण करोड़ों रुपये की लागत से खनिज न्यास मद से किया जा रहा है। छात्रावास निर्माण में ठेकेदार ने मनमानी करते हुए हरदीबाजार के नजदीक से होकर बहने वाली लीलागर नदी से मिट्टी व कोयला युक्त अमानक रेत का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही शासन की आंख में धूल झोंक कर लाखों रुपये की रॉयल्टी चोरी कर स्तरहीन रेत का उपयोग किया जा रहा है। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेकेदार की मनमानी किस तरह है।
भवन के निर्माण में पानी तराई भी नहीं की जा रही है, जिससे भवन की गुणवत्ता किस कदर होगी इसका भी अंदाजा लगाया जा सकता है। यह पूरा क्षेत्र कोयला खदान की जद में है। रोजाना कोयला खदानों में हो रही हैवी ब्लास्टिंग का असर पड़ता है और ठेकेदार का इस तरह से अमानक रेत का उपयोग भवन निर्माण में करना, पर्याप्त मात्रा में पानी की तराई नहीं करना नि:संदेह भवन की गुणवत्ता पर प्रशन चिन्ह है। इस पर पर संबंधित विभाग को संज्ञान में लेकर जांच कर ठेकेदार के ऊपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे आने वाले समय में भवन बन कर तैयार हो और इसमें रहने व पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित रहें।

Spread the word