December 26, 2024

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए अधिकारी गांव-गांव कर रहे दौरा

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
छत्तीसगढ़ में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का काम एक अप्रैल से चल रहा है। प्रगणक एवं सहायक प्रगणक घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। सर्वे फॉर्म में घर के मुखिया का नाम, घर के सभी सदस्यों का आधार नंबर सहित रोजगार, आवास की जानकारी, भूमि के प्रकार, सिंचाई के साधन सहित धान बेचने, कुल वार्षिक आय सहित शौचालय, बिजली, पानी, गैस सिलेंडर, नरेगा जॉब कार्ड सहित अनेक जानकारी भरी जा रही है। उसी को तुरंत ऑनलाइन में घर के मुखिया के फोटो शौचालय की फोटो एवं सभी के आधार कार्ड की हार्ड कॉपी को खींच कर ऑनलाइन भेजा जा रहा है। इस कार्य की समीक्षा प्रतिदिन सुपरवाइजर एवं जनपद सीईओ कर रहे हैं। उसके अलवा जनपद एवं जिला स्तर के अधिकारी-कर्मचारी गांव-गांव का दौरा कर प्रगणकों से मिलकर समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों से जानकारी लेकर फॉर्म में सही सही भरने कहा जा रहा हैं। प्रगणकों से प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा घर सर्वेक्षण करने कहा जा रहा है। प्रगणकों की समस्याओं का तुरंत कार्य स्थल पर निदान किया जा रहा है। सर्वेक्षण कार्य अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक पूरा करना है।

Spread the word