November 23, 2024

नेशनल साइंस व इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में डीएव्ही कोरबा के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोरबा। डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा के बच्चों ने एसओएफ की ओर से आयोजित नेशनल साइंस ओलंपियाड तथा इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। साइंस ओलंपियाड के दूसरे लेवल की परीक्षा में बच्चों ने जोनल रैंक के साथ उत्कृष्टता प्रमाण पत्र हासिल किए। कक्षा तीसरी की आयुषी घोष ने जोनल रैंक 10 के साथ 500 रुपये का पुरस्कार, एकता शर्मा कक्षा 12वीं ने जोनल रैंक 12, आकाश कुमार कक्षा 12वीं ने जोनल रैंक 16 और अक्षदा चौरसिया कक्षा 8वीं ने जोनल रैंक 21 हासिल कर जोनल उत्कृष्ट प्रमाण पत्र हासिल किया।
इसी तरह इंटनेश्नल मैथ्स ओलंपियाड में बच्चों ने उत्कृष्ट जोनल रैंक हासिल किए। कक्षा सातवीं के छात्र सिद्धार्थ जैन ने 17वीं जोनल रैंक, आदित्य कुमार चौधरी कक्षा तीसरी ने जोनल रैंक 19 और कुशाग्र वर्धन साहू कक्षा तीसरी ने 20 वीं जोनल रैंक के साथ जोनल उत्कृष्ट प्रमाण पत्र प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि एनएसओ की पहले लेवल की परीक्षा में 3 बच्चों ने मैडल ऑफ डिस्टिंक्शन और 25 बच्चों ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस एवं आईएमओ की पहले लेवल की परीक्षा में 3 बच्चों ने मैडल ऑफ डिस्टिंक्शन और 26 बच्चों ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया और विद्यालय को गौरवान्वित किया। गौरतलब है कि ये परीक्षाएं दिसंबर 2022 तथा फरवरी 2023 में आयोजित हुई थी। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अनामिका भारती ने समस्त बच्चों से अधिक से अधिक इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आह्वान किया तथा इस हेतु और भी ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। आयोजन का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ विज्ञान शिक्षिका शीला सिन्हा ने किया। विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय की प्राचार्या भारती सहित विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की है।

Spread the word