November 22, 2024

20 हाथियों का झुंड लेमरू से पहुंचा दूधीटांगर

0 कोरबी रेंज में हाथियों ने मचाया भारी उत्पात, तोड़ा मकान
कोरबा।
कटघोरा वनमंडल के केंदई व पसान रेंज में भी बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं। 27 हाथियों की मौजूदगी पसान रेंज के गाड़ागोड़ा सेमरहा व बनिया के जंगलों में बनी हुई है, वहीं 14 हाथी केंदई रेंज के कापानवापारा व कोरबी सर्किल में विचरणरत है। कोरबी सर्किल में घूम रहे हाथियों का दल बीती रात यहां के मोहल्ले सिटीपखना में पहुंच गया और भारी उत्पात मचाने लगा। इस दौरान हाथियों ने बस्ती के बाहरी हिस्से में स्थित एक ग्रामीण के घर को निशाना बनाते हुए ढहा दिया।
बालको क्षेत्र में हाथियों की दस्तक से वन अमला अलर्ट हो गया है। लगभग 20 हाथियों का झुंड एक बार फिर लेमरू से लौटकर कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको परिक्षेत्र के दूधीटांगर पहुंच गया है। वन विभाग ने निगरानी करने के साथ ही हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। हाथियों के जंगल में जाने के बाद टीम वापस मुख्यालय लौटकर आयी। क्षेत्र में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है। उनसे कहा गया कि क्षेत्र के जंगलों में हाथी फिर पहुंच गया है, वे हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल से दूरी बनाये रखें। इससे पहले हाथियों का दल सोमवार की रात दूधीटांगर से आगे बढ़कर लेमरू रेंज की सीमा पर पहुंच गया था। हाथियों के दल के आगे और बढ़ने की संभावना थी, लेकिन मंगलवार को दिन भर यहां के जंगल में विचरण करने तथा कुछ देर विश्राम के बाद शाम को फिर वापस लौटकर बालको रेंज की सीमा पर प्रवेश किया और जंगल के रास्ते दूधीटांगर पहुंच गया। दूधीटांगर वापसी के दौरान कुछ लोगों की नजर गजदल पर पड़ी तो उन्होंने बालको परिक्षेत्र के अधिकारियों को सूचित किया, जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों की निगरानी में जुट गई। दिन ढलने के बाद अंधेरा होने पर जब हाथी जंगल पहुंचे तो टीम वापस हुई। लौटने से पहले वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दूधीटांगर व आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम किया।

Spread the word