December 23, 2024

जिले में बढ़ता जा रहा कोरोना का आंकड़ा, बुधवार को मिले 9 संक्रमित

कोरबा। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता चला जा रहा है। बुधवार को आई रिपोर्ट में 9 संक्रमित मिले हैं। वही एक मरीज होम आइसोलेशन में उपचार के बाद स्वस्थ हो गया है। अब जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 22 पहुंच गया है। पिछले एक सप्ताह के भीतर कोरोना के मामले बढ़े हैं। इसके बाद भी कोरोना से बचाव को लेकर लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। अभी भी भीड़ वाले स्थानों में लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क का उपयोग किया जा रहा है। आलम यही रहा तो संक्रमितों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव को लेकर तैयारियां तो कर ली हैं, मगर लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह बचाव का इंतजाम करते रहें ताकि संक्रमण का ग्राफ सीमित रहे।

Spread the word