December 24, 2024

श्री कृष्ण व सुदामा की कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर

0 कथा श्रवण कर विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने महाराज से लिया आशीर्वाद
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम रेंकी बस्तीपारा में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन भागवताचर्य नारायण महाराज ने भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा के मित्रता से जुड़े कथा का रसपान कराया।
महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा को अपने महल में देख भाव विभोर हो गये। अपने मित्र सुदामा के पैर को पानी से धोते-धोते पैरो में पड़े छाले को देख भागवान की आंखों से आंसु बहने लगे जो उनके पैरों पर गिरते है और पैर धुल जाते हैं। श्री कृष्ण ने सुदामा के लाये भेंट स्वरूप चावल को स्वीकार किया। उन्होंने अपने मित्रता की इस भेंट को बड़े ही आनंद से खाये। कथा के दौरान महाराज ने श्रोताओं को संदेश देते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को विद्यार्जन कराने के साथ-साथ अपने परिवार, समाज व धर्म के प्रति भी जानकारी देते हुए संस्कारित बनाना चाहिए, जिससे वे जीवन में गलत कदम उठाने, निराश होने से बचें। माता-पिता, परिवार समाज एवं धर्म के प्रति निष्ठावान रहे, समर्पित रहे, संस्कारित रहें।

कथा के अंतिम दिवस पर भागवताचार्य नारायण महाराज जंजगिरि भिलाई ने व्यासपीठ से ग्राम व क्षेत्रवासियों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान अपने मुखारविंद से कराए। रविवार को गीता पाठ, तुलसी वर्षा,सहस्त्रधारा महाआरती एवं विशाल भोजन भंडारा के साथ कथा विराम हुआ। यजमान जमुना प्रसाद यादव, कृष्णा बाई यादव रहे। इस दौरान कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर, बीज निगम आयोग के सदस्य रमेश अहीर, संयुक्त जिला महामंत्री चंद्रहास राठौर, मंडी उपाध्यक्ष कटघोरा रामशरण कंवर, बद्री प्रसाद यादव, कौशिल्या यादव, गिरिवर यादव, मानसी यादव, विश्राम यादव, रोहित यादव, आशीष यादव, श्रवण यादव, प्रमोद यादव, रानू यादव, कलेश्वरी यादव, शंकरलाल पटेल, रामरतन यादव, फिरतु राम पटेल, भगत यादव, फिरूराम पटेल, दयाराम, हरनारायण राठौर, जगदीश अग्रवाल, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय, यदुराज राठौर, रामकुमार यादव, विजय जायसवाल, घनश्याम जायसवाल, अन्न कुमार डिक्सेना सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी कथा का रसपान करने पहुंचे थे। महाराज ने पूरे ग्राम में बाजे गाजे झांकियों के साथ पहुंच कर आशीर्वाद दिए।

Spread the word