तालाब बनने से ग्रामीणों की निस्तारी समस्या होगी दूर : प्रेमचंद
कोरबा (पाली)। विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम उतरदा के मोहल्ला जयंती नगर में नया तालाब का भूमिपूजन जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ने किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को निस्तारी के लिए गर्मी के मौसम में तालाब का पानी नहीं मिल पा रहा था। इससे ग्रामीणों को निस्तारी की समस्या से जूझना पड़ रहा था। जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल को समस्या से ग्रामीणों ने अवगत कराया। साथ ही निस्तारी के लिए तालाब की मांग रखी। तब पटेल के प्रयास से नया तालाब की स्वीकृति मिली है। मनरेगा के तहत 17 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
प्रेमचंद्र पटेल ने कहा कि गांव में रोजगार खुलने से ग्रामीणों को रोजगार मिल सकेगा। साथ ही निस्तारी की समस्या भी दूर होगी। कार्यक्रम में सरपंच ओंकार सिंह नेटी, निर्मला टेकाम रोजगार सहायक, राजकुमार पंच, विनोद ध्रुव पंच, सुमेर सिंह पंच, बुधवारा बाई, फूल कुमारी पंच, मीत राम पटेल, मनीराम पोर्ते, सीताराम ध्रुव, विनोद मरावी, सोनी मरावी, सहदेव पटेल, पंचू राम यादव, उत्तम पोर्ते, रमेश पटेल, दिलहरन, प्रेम सिंह टेकाम आदि लोग मौजूद रहे।