बालकोनगर अवधूत आश्रम में मिर्गी का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 9 मई को
कोरबा। बालकोनगर में श्री सर्वेश्वरी समूह संचालित अवधूत भगवान राम सेवाश्रम में 9 मई 2023 को मिर्गी रोग का एक दिवसीय नि:शुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में जरूरतमंदों को दवा की मात्र एक खुराक सिर्फ एक घंटे के दौरान सुबह 3 से 5 बजे के बीच दी जाएगी। रोग की उग्रता और उसकी जीर्ण स्थिति के अनुसार 3 महीने बाद दवा की दूसरी खुराक दी जा सकती है। फकीरी एवं आयुर्वेदिक पद्धति से पीड़ितों का इलाज किया जाएगा।
मरीजों का पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। जरूरतमंद आश्रम पहुंचकर अथवा फोन के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं। पीड़ित को इलाज के लिए अपने साथ देसी पान के दो पत्ते लेकर आने होंगे। दूरदराज से आए मरीजों के ठहरने और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था आश्रम परिसर में ही की जाएगी। ऐसे मरीजों को 8 मई 2023 को शाम 5 बजे तक आश्रम में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। बिना सूचना अथवा पंजीयन के आने वाले मरीजों को ठहरने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। शिविर आयोजन के दौरान कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
पंजीयन के लिए संतोष शांडिल्य 7999912905, सत्येंद्र दुबे 9826461887, अषोक सिंह 9425224043, संजय मालगे 9951442879, सौरभ ठाकुर 9425224090 और आरके त्रिवेदी के मोबाइल नंबर 9993000764 से संपर्क किया जा सकता है।