December 23, 2024

कोरबा में भी दिखा चांद, शनिवार को होगी ईद

0 इबादतगाहों में होगी ईद की नमाज
कोरबा।
कोरबा सहित छत्तीसगढ़़ राज्य के सभी जगहों पर ईद का चांद नजर आया है। चांद की तस्दीक के साथ ही शनिवार को ईद मनाई जाएगी। ईद की विशेष नमाज के लिए वक्त तय कर दिया गया है।
सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर मो. आरिफ खान एवं कार्यवाहक सदर मो. रफीक मेमन ने जानकारी दी है कि तय शुदा समय के मुताबिक कोरबा जिले की सबसे बड़ी एवं पुराने ईदगाह में सुबह 9 बजे ईद की नमाज अता की जाएगी। वहीं कोरबा के एतराफ में ईद की नमाज के वक्त मुकर्रर किया गया है उसके मुताबिक कोरबा ईदगाह में सुबह 9 बजे, मदीना मस्जिद पुरानी बस्ती में सुबह 9.15 बजे, जामा मस्जिद पावर हाउस रोड, एसईसीएल कोलियरी ईदगाह में 8.15 बजे, गौसिया मस्जिद मुड़पार में 8.30 बजे, गरीब नवाज मस्जिद टीपी नगर में 8.45 बजे, नूरी मस्जिद बुधवारी में 8.15 बजे, आला हजरत मस्जिद गेरवाघट में 8 बजे, पुराना जामा मस्जिद ईदगाह कटघोरा में 9 बजे, पुराना तहसील भांठा कटघोरा में 8.15 बजे, मदरसा गौसिया चुनचुनी में 9 बजे, मदीना मस्जिद एचटीपीएस में 8.15 बजे, गौसिया मस्जिद बालको नगर में 8.30 बजे, मस्जिद गरीब नवाज रजगामार में 8.15 बजे, मदरसा इजहरुल उलूम गेवरा दीपका में 8.30 बजे, गेवरा कृष्णा नगर में 8.45 बजे एवं नूरानी मस्जिद नुनेरा में 9 बजे मुकर्रर किया गया है।

Spread the word