November 23, 2024

एटक कार्यालय में मनाया गया मजदूर दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

0 कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने श्रम कानून में बदलाव : दीपेश
कोरबा।
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर एटक कार्यालय में कामरेड दीपेश मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर दीपेश मिश्रा ने कहा कि आज से 137 वर्ष पहले अमेरिका के शिकागो शहर में 8 घंटे कार्य दिवस सवाल को लेकर पूंजीपतियों के खिलाफ लाखों मेहनतकश मजदूरों ने लामबंद होकर आंदोलन किया था। उसे कुचलने के लिए पुलिस प्रशासन ने निहत्थे मजदूरों का कत्लेआम किया, जिसमें कई मजदूरों की जान चली गई। इस मजदूर आंदोलन ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया और इसका इतना गहरा असर हुआ कि 8 घंटे कार्य दिवस को पूरे दुनिया ने स्वीकार कर लिया है। अब केंद्र की सरकार ने कोविड-19 की आड़ में श्रम कानूनों में बदलाव लाकर 8 घंटे कार्य दिवस को 12 घंटे किए जाने की योजना बना रही है। इसी तरह कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए 44 श्रम कानूनों को चार संहिताओं में समेटने का नोटिफिकेशन पब्लिक डोमेन में ले आई है। मिश्रा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ निजीकरण की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए कई सरकारी क्षेत्रों का निजीकरण किया। यहां तक कि कुछ चुनिंदा कारपोरेट घरानों के इसारे सरकारी संपत्तियों को कौड़ियों के मोल बेच दिया है, जिसका देश के केंद्रीय श्रम संगठन विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार कोयला मजदूरों के 11वां वेतन समझैता रोकने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है, परंतु कोयला मजदूर सरकार के कोशिश को चट्टानी एकता के साथ विफल कर देगी। कार्यक्रम में कामरेड एनके दास, राजू श्रीवास्तव, राजेश दुबे, सुभाष सिंह, राजेश पांडे, भागवत सिंह, एसएन गिरी, आशीष डे, देवेंद्र पाल सिंह, एनके साव, रामलाल साहू, जॉय मुखर्जी, मृत्युंजय कुमार, सुबोल दास, देवाशीष डे, सौखीलाल चंद्रा, मोहम्मद इलियास, उज्जवल बनर्जी, अशोक रजक, प्रवीण धिरेंद, लखन, जवाहरलाल चंद्रा रंजन राम, विश्वजीत, श्यामलाल साहू, अरूण राठौर, जयकुमार राठौर, अशोक राय, मनोज श्रीवास, बीएल चंद्रा, अनंतानंद झा आदि उपस्थित रहे।

Spread the word