December 24, 2024

मिनीमाता विद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

कोरबा। कल्याण शिक्षण समिति बालको नगर की ओर से संचालित मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का कक्षा पहली से 9वीं एवं 11वीं हिंदी माध्यम तथा कक्षा नर्सरी से छठवीं का अंग्रेजी माध्यम वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समिति के उपाध्यक्ष विकास डालमियाख् सचिव दुष्यंत शर्मा एवं गिरीश शर्मा ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सचिव ने विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं पर ध्यान देने की बात कहते हुए समिति से पूर्ण सहयोग करने का विश्वास दिलाया। विद्यालय के प्राचार्य भोजेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यार्थियों, अभिभावकों के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कक्षा 11वीं में अमित पाल, 9वी में रजनी कुमारी, आठवीं में ओम देवांगन, सातवीं में मानसी मैत्री, छठवीं में रितेश राठौर, पांचवी में दीपांशु लांजेकर, चौथी में उर्वशी, तीसरी में सागर मुंडा, दूसरी में कृष्णा यादव व कक्षा पहली में अयान यादव प्रथम स्थान पर रहे। अंग्रेजी माध्यम कक्षा पहली में लोकेश पटेल, दूसरी में आराध्या सिंह, तीसरी में देवांश पांडे, चौथी में आराध्या सिंह कंवर, पांचवी में फरजाना दिलकश व कक्षा छठवीं में मीनू यादव प्रथम स्थान पर रहे।

Spread the word