November 23, 2024

सीएमडी डॉ. मिश्रा उतरे गेवरा खदान में, उत्पादन व डिस्पैच को लेकर दिए निर्देश

कोरबा। मंगलवार दोपहर सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा गेवरा खदान पहुंचे। वे ओबी पैच गए तथा गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने माइन प्लान देखा तथा खदान के विस्तार की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने आने वाले मानसून की तैयारियों का भी जायजा लिया तथा उत्पादन व डिस्पैच से जुड़े विषयों पर आवश्यक निर्देश जारी किया। गेवरा ने कल लगभग डेढ़ लाख टन कोयले का उत्पादन किया है और इस वर्ष भी यह प्रोजेक्ट एक बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। सीएमडी के निरीक्षण के समय जीएम गेवरा एस के मोहंती साथ रहे।
क्षेत्रफल में एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान एसईसीएल गेवरा एरिया 70 मिलियन टन वार्षिक कोयला उत्पादन करने में सफल रही तो एशिया की बड़ी खदान बन जाएगी। उत्पादन क्षमता बढ़ाने जमीन अधिग्रहण कर खदान के विस्तार में गेवरा खदान जुटी हुई है। यहां के लंबित बसाहट, मुआवजा व रोजगार के प्रकरणों के निराकरण को लेकर भी दौरे पर पहुंचे एसईसीएल मुख्यालय के अधिकारी जरूरी निर्देश भी दे चुके हैं। एसईसीएल गेवरा खदान नराईबोध, भठोरा की जमीन का अधिग्रहण कर चुकी है। दूसरी ओर भिलाई बाजार समेत आसपास के गांवों की जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में है। आंशिक अधिग्रहण की नीति अपनाए जाने के विरोध से यहां के भू-विस्थापित प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे, लेकिन किसी भी गांव का आंशिक की बजाय पूर्ण अधिग्रहण करने पर प्रबंधन राजी हो गया है। ऐसे में आने वाले समय में प्रबंधन के सामने अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने में देरी नहीं होने की उम्मीदें बढ़ गई है। प्रबंधन के समक्ष अधिग्रहण के बाद भू-विस्थापितों को बसाहट देने की चुनौती है। भठोरा में बन रहे सब स्टेशन का काम भी पूर्णता की ओर है। ऐसे में खनन प्रक्रिया इसी साल से शुरू हो जाएगी। नए खनन फेस पर संचालित मशीनों को यहां से बिजली सप्लाई की जानी है। नराईबोध को बसाहट देकर खनन करने की भी प्रबंधन की तैयारी है। भविष्य में प्रबंधन के पास जमीन की कमी न हो इसकी पुख्ता तैयारी है। ऐसे में अगले तीन-चार वर्ष में एसईसीएल गेवरा एरिया प्रबंधन वार्षिक 70 मिलियन टन के कोयला उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब हो पाएगी, इसकी उम्मीदें बढ़ गई है। अगर ऐसा हुआ तो कोल प्रोडक्शन के मामले में भी एसईसीएल गेवरा एशिया की सबसे बड़ी खदान बन जाएगी।
0 मानसून की तैयारी की कर चुके हैं समीक्षा
बता दें कि कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोल इंडिया व उसकी सहायक कंपनियों के सीएमडी, निदेशकों के साथ समीक्षा बैठक ली है। कोयला उत्पादन व डिस्पैच की समीक्षा कर मानसून की तैयारी व कोयला स्टॉक की जानकारी लेते हुए उन्होंने बिजली संयंत्रों को निर्बाध कोयला आपूर्ति पर जोर दिया है। खदान विस्तार की प्रक्रिया जल्द पूरी करने जमीन अधिग्रहण के साथ-साथ पर्यावरण, पुनर्वास व पुर्नस्थापन जैसे प्रमुख पहलुओं के लिए राज्य सरकार के साथ समन्वय व सहयोग पर भी जोर दिया है।

Spread the word