व्यक्तित्व विकास शिविर का बच्चों ने उठाया लाभ
कोरबा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बालको की ओर से बच्चों के लिए नि:शुल्क 10 दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 200 बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी व विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने शिविर से बहुत लाभ लिया। माता-पिता ने भी अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने बच्चों के अंदर परिवर्तन को देखते हुए संस्था की सदस्यों का धन्यवाद करते हुए शिविर को आगे रखने की इच्छा जाहिर की, जिससे बच्चों के अंदर सर्वांगीण विकास हो सके।
संस्था की सदस्यों ने बताया कि शिविर का समापन नहीं किया जा रहा है। सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को यह क्लास नियमित रूप से बच्चों के लिए शाम को 5.30 से 7 बजे तक जारी रहेगी। साथ ही साथ बच्चों के माता-पिता व अन्य बड़ों के लिए प्रसन्न मन आनंदमय जीवन शैली शिविर का आयोजन 1 जून से किया जा रहा है, इसकी भी जानकारी दी गई। अपील की गई कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा भाग ले कर लाभ उठाएं। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज बालको सेंटर की संचालिका बीके विद्या, परमेश्वरी, रश्मि शर्मा, स्मृति बुधिया, यशोदा, कमलेश, मीनू, राजू यादव व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।