January 11, 2025

एसईसीएल का मेगा मेडिकल कैंप, 151 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

कोरबा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोरबा क्षेत्र में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। एरिया महाप्रबंधक बीएन सिंह के दिशा-निर्देशन में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत क्षेत्र के सराईपाली उपक्षेत्र के ग्राम बुड़बुड़ में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुरुष, महिला तथा बच्चों सहित कुल 151 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां उप्लब्ध कराई गईं। शिविर में लोगों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की भी जांच की गई तथा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिए गए। शिविर में एसईसीएल के विभागीय चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। कंपनी समय-समय पर खदान आसपास के गांवों में इस तरह के स्वास्थ शिविर आयोजित करते रहती है।

Spread the word