October 6, 2024

एचटीपीपी में मिशन लाइफ अभियान का आगाज, अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई गई हरित प्रतिज्ञा

कोरबा। पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रकृति अनुकूल जीवनशैली के ध्येय लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारत सरकार ने मिशन लाइफ स्टाइल फॉर इन्वायरनमेंट की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत गुरुवार को एचटीपीएस कोरबा पश्चिम में मुख्य अभियंता संजय शर्मा की विशेष उपस्थिति में संयंत्र के अधिकारियों कर्मचारियों को हरित प्रतिज्ञा दिलाई गई। साथ ही पौधरोपण के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में धरती तथा पर्यावरण को स्वच्छ व हरित बनाने के लिए व्यक्तिगत आदतों और व्यवहारों में परिवर्तन लाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने के साथ ही जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के दर्री स्थित ताप विद्युत गृह में 25 मई से 5 जून तक आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरित प्रतिज्ञा, नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिताएं, माय लाइफ थीम पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी, सफाई अभियान, सॉलिड व बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर आधारित व्याख्यान, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण पर जन-जागरूकता अभियान, चित्रकला और नारा प्रतियोगिता के साथ ही साइकिल रैली, पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस दौरान हेमंत सिंह, एमके गुप्ता, पीके स्वेन, केके कुरनाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Spread the word