November 7, 2024

छुइहापारा की सरकारी जमीन को बेचने का चल रहा खेल

0 अवैध कब्जे की शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
कोरबा।
कटघोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्री के छुइहापारा में पूर्व सरपंच बंधन सिंह व महेश राम कुर्मी शासकीय जमीन को अपना बता कर मोटे रकम में बेच रहे हैं। अभी वर्तमान में महेश राम व बंधन सिंह ने शासकीय जमीन को लोचन प्रसाद धीरहे खेदापाली रायगढ़ निवासी के पास दो लाख तीस हजार रुपये में बेच दिया है।
लोचन प्रसाद धीरहे वर्तमान में एसईसीएल कुसमुंडा में कार्यरत है। एसईसीएल कर्मी लोचन प्रसाद उक्त शासकीय जमीन में अपना मकान भी बनवाना शुरू कर दिया है। दोनों व्यक्ति इसके पूर्व भी शासकीय जमीनों को अपना बता कर बेचते आ रहे हैं। किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। ये दोनों कानून को ठेंगा दिखाकर 100 रुपये, 500 रुपये के स्टाम्प में बकायदा बिक्रीनामा भी कर रहे हैं। बिक्रीनामा स्टाम्प का नोटरी भी करवा रहे हैं। जब महेश राम खरीददार लाये तो पूर्व सरपंच गवाह बनता है, साथ ही बंधन अपने पूर्व सरपंच होने का धौंस भी दिखाता है। यदि बंधन खरीददार लाये तो महेश राम गवाह बन जाता है। ऐसे इन दोनों का धंधा जोरों से फल फूल रहा है। 1 माह पूर्व अवैध कब्जे की शिकायत भी की गई है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हैं। हल्का पटवारी व आरआई कोर्ट का स्थगन आदेश भी दे चुके हैं, उसके बाद भी ये दोनों कोर्ट के आदेश को भी ठेंगा दिखा रहे हैं और बेधड़क शासकीय जमीन की बिक्री कर रहे हैं। इस संबंध ग्राम पंचायत दर्री के सरपंच छबिराम जगत का कहना है कि शासकीय जमीन का खरीदी-बिक्री की जानकारी मुझे नहीं है। हां कुछ लोगों से सुना हूं कि पूर्व सरपंच बंधन सिंह व महेश राम ने छुइहापारा के जमीन को किसी लोचन प्रसाद धीरहे एसईसीएल कर्मी के पास बेचा है और उसमें मकान निर्माण का काम चल रहा है।

Spread the word