September 20, 2024

कोरबा जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स शुरू कर रहा – भारतीय सामान-हमारा अभिमान

दुकानदार को मिलेगी अब एक नई पहचान, जब bharatemartket पर होगी उसकी अपनी दुकान

कोरबा 24 अगस्त। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल ने कोविड 19 से बदली परिस्थिति में ई मार्किट शुरू करने पर बल दिया है।
उन्होंने कहा है कि बहु राष्ट्रीय ऑनलाइन कम्पनियों से मुकाबला करने हमें हर शहर का अपना ऑनलाइन ई-कॉमर्स बाजार बनाना है। भविष्य के बाजार में मुफ्त में ऑनलाइन दुकान, बाजार के सभी दुकानदारों से खुलवाएं। किसी भी प्रकार के लेन-देन के ऊपर कोई भी शुल्क नहीं। याने पूरा मुफ्त। होलसेल वाले बेंचे खुदरा व्यापारी को। खुदरा बेंचे उपभोक्ता को। माल पहुंच सेवा का लाभ भी लें। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे bharatemarket.in पर क्लिक कर तुरन्त अपनी दुकानों को पंजीकृत करें। पंजीकरण के पश्चात जानकारीे चेक करने फोन आएगा। उसके बाद दुबारा फोन आएगा जिसमें आपकी दुकान 10 मिनट में कैसे बनेगी वह पूरा समझाएंगे। आप की ऑनलाइन दुकान मुफ्त में खुल जाएगी। उन्होंने कहा है कि बहु राष्ट्रीय ऑन लाइन कम्पनियों से मुकाबला करने के लिए अब सभी व्यापारियों को तैयार हो जाना चाहिए।

Spread the word