December 24, 2024

कोरबा में कोरोना का कहर, नोडल अधिकारी के पॉजीटिव आने के बाद कलेक्टोरेट में दहशत का वातावरण

कोरबा 23 अगस्त। कोऑपरेटिव बैंक के नोडल अधिकारी के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद कलेक्टोरेट कोरबा में कार्यरत कई विभाग मैं दहशत फैल गया है। इन विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों का अभी तक कोरोना टेस्ट नहीं हो पाया है जिसके कारण उनमें असंतोष भी व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार कोआपरेटिव बैंक के कोरबा जिले के नोडल ऑफिसर एसके जोशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। यह खबर जैसे ही कलेक्ट्रेट में फैली सहकारिता विभाग, खाद्य विभाग, जिले की सहकारी समितियों सहित गौठान निर्माण कार्य में संलग्न अमला सख्ते में आ गया है। हालांकि कलेक्ट्रेट में कैंप लगाकर कोरोना टेस्ट किया गया है लेकिन सहकारिता और खाद्य विभाग सहित नोडल अधिकारी के सतत संपर्क में रहने वाले अनेक लोगों का अभी तक टेस्ट नहीं हो सका है। यही वजह है कि लोगों में भारी दहशत व्याप्त है। इस बीच जिला पंचायत और नगर निगम सहित कलेक्ट्रेट से भी कोविड-19 के मरीज पाए गए हैं। यही वजह है कि लोग जल्द से जल्द जहां अपना कोरोना टेस्ट कराना चाहते हैं वही अब कलेक्ट्रेट में जांच की सुविधा 3 दिनों से बंद है। बताया जाता है कि जिन लोगों का अभी टेस्ट नहीं हो सका है उन्हें जिला अस्पताल में जाकर टेस्ट कराने के लिए कहा जा रहा है। जबकि कलेक्टोरेट के अधिकारी कर्मचारी अपने ही परिसर में जांच किए जाने के पक्ष में है। बहरहाल शहर में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए इन अधिकारियों कर्मचारियों में अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्याप्त है। इन्होंने प्राथमिकता के आधार पर कलेक्ट्रेट में कैंप लगाकर शेष रह गए सभी अधिकारियों कर्मचारियों का जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट कराने की अपेक्षा जाहिर की है। दरअसल नोडल अधिकारी एस के जोशी पिछले पखवाड़े भर से लगातार सहकारिता विभाग, खाद्य विभाग सहित विभिन्न विभागों में नियमित रूप से आना जाना कर रहे थे। उनके सम्पर्क में लगातार रहने के कारण लोग दहशत में हैं।

Spread the word