November 7, 2024

आईएएस अफसर पर घरेलू हिंसा के मामले में अपराध दर्ज

कोरबा। तेलंगाना कैडर के आईएएस अफसर संदीप कुमार झा के खिलाफ कोरबा पुलिस ने बुधवार को सिविल लाइन थाना रामपुर में एफआईआर दर्ज कर लिया है। आईएएस अधिकारी की पत्नी ने कोरबा में अपने आईएएस पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना सहित अप्राकृतिक यौन संबंध के लिए दवाब डालने की गंभीर शिकायत की थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध किया है।
पीड़िता ने सबसे पहले घरेलू हिंसा की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वकील के माध्यम से अदालत का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इस केस में जांच के आदेश दिए थे। केस में कोरबा के न्यायालय ने सुनवाई करते हुए आईएएस संदीप कुमार झा के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश पिछले दिनों पुलिस को दिया गया। इस मामले में वकील शिवनारायण सोनी ने कोर्ट में जिरह की थी। कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को सिविल लाइन थाना रामपुर में आईएएस संदीप कुमार झा के खिलाफ धारा 377, 498 (क) के तहत अपराध दर्ज हुआ है। सिविल लाइन थाना रामपुर के टीआई नितिन उपाध्याय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आईएएस अधिकारी के ऊपर मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच कर कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी। बताया जा रहा है कि तेलंगाना कैडर के आईएएस संदीप कुमार की शादी 2021 में कोरबा में रहने वाली युवती से हुई थी।

Spread the word