December 26, 2024

हॉस्टल संचालन की मांग को लेकर भाजपा कोसाबाड़ी मंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज परिसर में निर्मित बालक व बालिका छात्रावास के अलावा सुभाष चौक के समीप बने वर्किंग वूमेन हॉस्टल और मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज परिसर के हॉस्टल को छात्रों के लिए शुरू करने की मांग की गई है। इस आशय का भाजपा कोसाबाड़ी मंडल के पदाधिकारियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन भी दिया है।
मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने बताया कि छात्रावास, हॉस्टल के संचालन में देरी से छात्रों व कामकाजी महिलाओं को इसका लाभ मिलता नहीं दिख रहा है। इससे बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से काम करने पहुंची महिलाओं व शहर के कॉलेजों में उच्च शिक्षा हासिल करने पहुंची छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा नहीं मिलने से परेशानी होती है। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह, उपाध्यक्ष राजेश राठौर, महामंत्री दिनेश वैष्णव मौजूद रहे।

Spread the word