December 26, 2024

डूमरकछार के समीप बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत, दो की मौत

कोरबा। जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन दिन के भीतर 6 लोगों की मौत हो गई। नेशनल हाईवे में चार नाबालिगों की मौत को लोग भुला नहीं पाए थे और बुधवार की रात एक बार फिर हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। आधे घंटे तक आंदोलन जारी रहा। समझाइश के बाद लोग शांत हुए।
हादसा बीती रात लगभग 9 बजे बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे डूमरकछार के पास हुआ। ट्रैक्टर और बाइक में जबरजस्त भिड़ंत हो गई। बाइक सवार दो युवकों की हुई मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। डायल 112 की टीम की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को पाली अस्पताल लाया गया। दोनों मृतक रामू मरकाम व विष्णु मरकाम रिश्ते में भाई हैं और ग्राम डुमरकछार निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। आधे घंटे के चक्काजाम के बाद पुलिस व प्रशासन की समझाइश के बाद चक्काजाम खत्म हुआ। दो दिन पूर्व ही इसी नेशनल हाईवे में चैतमा के पास हुए हादसे में मिक्सर मशीन वाहन की चपेट में आकर चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Spread the word