November 23, 2024

पीएम प्रसाद को कैबिनेट की नियुक्ति समिति की हरी झंडी

कोरबा। कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पद के लिए पीएम प्रसाद के नाम के कोल मंत्रालय के प्रस्ताव को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस आशय का पत्र मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति के सचिवालय द्वारा जारी किया गया है। इसकी जानकारी केंद्रीय कोयला सचिव अमृतलाल मीना समेत अन्य को एसीसी के उपनिदेशक ने दी। इसके साथ ही कोल इंडिया के नए चेयरमैन प्रसाद अब एक जुलाई को अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
वर्तमान चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल 30 जून को सेवानिवृत हो रहे हैं, इसलिए लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने बीते तीन मई को साक्षात्कार लेने के बाद पीएम प्रसाद के नाम की अनुशंसा की थी। इसके बाद विभिन्न दस्तावेजों की जांच पड़ताल की प्रक्रिया चली और पूर्ण होने के बाद आदेश जारी किया गया। प्रसाद चेयरमैन के पद पर 31 अक्टूबर 2025 तक बने रहेंगे। वर्तमान में प्रसाद सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने एक सितंबर 2020 को सीसीएल के सीएमडी का पदभार संभाला था।

Spread the word