December 25, 2024

बोईदा स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, प्राथमिक कन्या शाला, प्राथमिक शाला बोईदा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तक व शाला गणवेश प्रदान किया।
इस अवसर पर शाला समिति अध्यक्ष चंद्रिका बाई, तुंगन पटेल, रोजगार सहायक शिवराजी पटेल, पंच नरेश मरावी, प्राचार्य लखन लाल बंजारे, व्याख्याता पुरुषोत्तम देवांगन, सीएससी होरी लाल पाटले, जाहिद खान, सत्यप्रकाश खांडेकर, ज्योतिष तिवारी, गनपत लाल ध्रुव, शांतिलाल पटेल, गणेश मिरेन्द्र, उषा बर्मन, गौरी गेंदले, कलीराम मरावी, अनिल कुमार यादव व पालक, माताएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the word