प्रेरकों ने की नियमित पद पर समायोजित करने की मांग
0 कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर को सौंपा पत्र
कोरबा। जिले के प्रेरकों ने कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर को पत्र सौंपकर कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र अनुसार शीघ्र नियमित पद पर समायोजित करने की मांग की है।
विधायक को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि साक्षर भारत योजना में प्रेरक पद कार्यरत् प्रदेश के 16802 महिला-पुरुष को 31 मार्च 2018 को इस कार्य से बाहर कर दिया गया था, जिससे उनके जीवन यापन में संकट आ गया। आज तक किसी भी प्रकार का कार्य प्रौढ़ शिक्षा देने वाले प्रेरकों को प्राप्त नहीं हुआ है। चुनाव पूर्व कांग्रेस पार्टी ने लिखित में वादा एवं अपने घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 30 में रोजगार की बात ही थी। आज सत्ता पक्ष के 45 विधायकों की अनुशंसा पत्र पश्चात भी रोजगार प्राप्त नहीं हो पाया है। कहा गया कि प्रेरक प्रदेश का पहला संगठन था जो दीवार लेखन से लेकर शपथ ग्रहण करके कांग्रेस को खुला समर्थन प्रदान किया था। आज तक पार्टी का सम्मान करते हुए अपने रोजगार की राह देख रहा है, किंतु न्याय प्राप्त नहीं हुआ है। प्रेरकों ने विधायक कंवर से निवेदन किया है कि प्रेरकों को रोजगार वापसी करवाया जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रेरक उपस्थित रहे।