December 23, 2024

विद्युत खंभों पर चोरों की नजर, काटकर कर रहे चोरी

कोरबा। बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत माखुरपानी के ग्राम छातासराई में चोर गिरोह सक्रिय है। बताया जा रहा है कि चोरों ने बिजली विभाग के एक या दो नहीं, बल्कि 50 से अधिक बिजली खंभे को गैस कटर से काट ले गए हैं। गांव में ग्रामीणों की विद्युत आपूर्ति करने हेतु लोहे से बने हुए बिजली खंभे स्थापित किए गए हैं, जिसे अज्ञात चोर रात के अंधेरे में धड़ल्ले से गैस कटर के माध्यम से काटकर खंभों की चोरी कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि रात के अंधेरे में कुछ लोग 10 से 12 की संख्या में घटना को अंजाम देकर खंभों की चोरी कर रहे हैं। घटनास्थल पर संदिग्ध अवस्था में माजदा वाहन-शनिवार की सुबह मिट्टी में फंसी हुई नजर आई।

Spread the word