December 23, 2024

पूर्व पार्षद बजरंग लाल सोनी का निधन

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के पूर्व पार्षद तथा अग्रसेन चौक में ममता ज्वेलर्स के संचालक बजरंग लाल सोनी (तुनगर) का रविवार तड़के 4 बजे रायपुर के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पदमिनी ज्वेलर्स के संचालक जगदीश सोनी के बड़े भाई, निखिल सोनी (चिंटू) के पिता थे। पांच दिन पूर्व ही उनके बड़े भाई स्व. श्याम सुंदर सोनी (तुनगर) का हृदयाघात से निधन हुआ था। इस दु:ख से परिवार उबर नहीं पाया है कि बजरंग सोनी के निधन से दु:खों का पहाड़ परिवार पर टूट पड़ा है। उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 1 बजे मेहर वाटिका के पीछे स्थित निवास स्थान से प्रारंभ हुई। मोतीसागरपारा मुक्तिधाम में अंतिम विदाई दी गई, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Spread the word