नवप्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर व पुस्तक-गणेवश प्रदान कर कराया शाला प्रवेश
0 जोरहाडबरी में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के सयुंक्त तत्वावधान में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरहाडबरी में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शालाओं के संयुक्त तत्वावधान में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती की छाया चित्र पर अतिथियों ने पूजा अर्चना कर की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर रहे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत जोरहाडबरी की सरपंच गणपत देवी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश अहीर सदस्य प्रमाणिक बीज निगम, प्रेम चंद पटेल सदस्य जिला पंचायत, संतोषी पाटले जनपद सदस्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाली श्यामा नन्द साहू, बीआरसीसी राम गोपाल जायसवाल उपस्थित रहे। इस मौके पर नन्हे बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। नवप्रवेशित कक्षा पहली एवं छठवीं के छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर पुस्तक व गणवेश वितरण कर प्रवेश दिलाया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत की ओर से एकलव्य व नवोदय परीक्षा में चयनित बच्चों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कौशिक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरदीबाजार जोन समन्वयक तरुण डिक्सेना, होरी लाल पाटले, पूनम अहीर, सच्चिदानंद राठौर, धनंजय शर्मा, दिलीप कुमार सिंगौर, सतानंद यादव, कमलेश कश्यप, उदय शंकर रजवाड़े, सुरेंद्र साहू एवं पंचायत प्रतिनिधियों एवं संकुल परिवार ने सहयोग प्रदान किया।