November 7, 2024

ईको पार्क के लिए एसईसीएल ने जारी किया 5.60 करोड़ रुपये

कोरबा। सतत् विकास को बढ़ावा देने के लिए एसईसीएल नित नए प्रयास कर रही है। पुरानी बंद पड़ी खदानों को पर्यटन स्थलों में बदल कर ईको-पर्यटन को बढ़ावा देना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इसी कड़ी में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर ओसी की बंद पड़ी पायलट पोखरी को ईको-टूरिज्म स्पॉट में बदलने एसईसीएल ने 5.60 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। उक्त राशि का चेक महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र अजय तिवारी ने कलेक्टर संजीव कुमार झा को सौंपा। पोखरी को सुंदर पर्यटन स्थल में बदलने के लिए एसईसीएल ने कुल 11 करोड़ 11 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। 8 हेक्टेयर से अधिक के क्षेत्र में प्रस्तावित पर्यटन स्थल में विभिन्न सुविधाओं का विकास किया जाएगा, जैसे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, बोटिंग सुविधा, कैफेटेरिया, डेकोरेटिव लाइन, क्लेम्बिंग वॉल, रिपेलिंग वॉल, जिपलिंग रोलर कोस्टर आदि इसमें शामिल है।

Spread the word