November 22, 2024

लिफ्ट के बहाने मोटरसाइकिल, मोबाइल व नकदी की लूट

कोरबा। लिफ्ट के बहाने मोटरसाइकिल, मोबाइल और नकदी की लूट का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस चौकी मानिकपुर अंतर्गत कांशीनगर नूरी मस्जिद के पास रहकर रोजी-मजदूरी का काम करने वाले शुभम से लूटपाट की गई। 28 जून की रात शुभम 11 बजे अपने मोटरसाइकिल से दूध लेने के लिए घंटाघर ठेले के पास गया था। वहां पर रांझा कंसारी एवं सोनू अर्केल ने बोला कि हमारे पास मोटरसाइकिल नहीं है, मदद कर मुड़ापार हेलीपेड के पास छोड़ दो। शुभम उनको अपने मोटरसाइकिल से मुड़ापार के पास ले गया तो कब्रिस्तान के पास छोड़ने को कहा। वहां पहुंचे तो सतीश बेला और राम साहू शराब पी रहे थे। फिर सोनू अर्केल, रांझा कंसारी, सतीश बेला और राम साहू मिलकर शुभम को मारने पीटने का भय दिखाकर पर्स, नकदी रकम 8300 रुपये, आधार कार्ड, रियलम मी नोर्जो 58-ए प्राइम का दो सिम लगा एंड्रायड मोबाइल 8000 रुपये, चांदी का ब्रेसलेट, 4 कान का सोना का बाली कुल कीमती करीबन 29,800 रुपये को लूट कर ले गये। भयभीत शुभम पटेल ऊर्फ शुभ ने बाद में रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर आरोपी सोनू अर्केल, रांझा कंसारी, सतीश बेला, राम साहू के विरुद्ध धारा 34, 392 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Spread the word