एसोसिएशन ने डीईओ को ज्ञापन सौंपकर की समस्याओं को निराकृत करने की मांग
0 पदोन्नति प्रक्रिया में विलंब करने वाले संबंधित कर्मचारी व बाबू के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
कोरबा। शिक्षक एलबी संवर्ग के विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत के नेतृत्व में एवं उपस्थित पदाधिकारी की उपस्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन प्रसाद भारद्वाज को 11 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपकर चर्चा करते हुए त्वरित निराकरण करने की मांग की गई।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि पूरक सूची से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति करने हेतु त्रुटि रहित वरिष्ठता सूची जारी कर पदस्थापना आदेश जारी करने, रिक्त पदों की सूची सार्वजनिक करने, पोड़ी ब्लॉक में कुछ प्रधान पाठकों का जून माह का वेतन सहायक शिक्षक के वेतन से बनाया गया था। इस पर प्राथमिक शाला प्रधान पाठकों का वेतन देने बीईओ को निर्देशित करने, काउंसलिंग में स्थान चयन नहीं करने वाले प्रधान पाठकों को पदस्थापना आदेश जारी करने, सर्विस बुक संधारण व कोष लेखा रायगढ़ से सत्यापन करवाने, आपसी सहमति के आधार पर प्रधान पाठक को संशोधन आदेश जारी करने, पदोन्नत प्रधान पाठकों का एरियर की राशि भुगतान करने, वरिष्ठता का निर्धारण शासन के नियमानुसार करने सहित विभिन्न विषयों को लेकर डीईओ को ज्ञापन सौंपकर सहानुभूति पूर्वक सकारात्मक चर्चा किया गया।
संघ की ओर से सौंपे गए ज्ञापन के सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक प्राथमिक शाला का वेतन प्रदान करने तथा कार्रवाई के संबंध में अपना जवाब देने विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोड़ी को आदेशित किया। एक-दो दिन में काउंसलिंग समिति का बैठक आयोजित कर वरिष्ठता सूची का प्रकाशन, शीघ्र पदोन्नत प्रक्रिया पूर्ण करने, स्थान चयन नहीं करने वाले प्रधान पाठकों को शीघ्र पदस्थापना आदेश जारी करने, डीपीआई से मार्गदर्शन आने के बाद ही आपसी सहमति से संशोधन किया जाएगा। अन्य विषयों पर संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष नरेंद्र चंद्रा, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जयसवाल, जय कमल, राधे मोहन तिवारी, शिव शंकर सिंह, विपिन केरकेट्टा, दुर्गेश राजपूत ,प्रेम लाल कश्यप ,नरेंद्र कश्यप, इंदर सिंह कंवर, नंदकिशोर साहू शोभाराम चंद्रा, आदि पदाधिकारी ज्ञापन में उपस्थित रहे।