December 28, 2024

फेडरेशन कप नेशनल कराटे चैंपियनशिप में कोरबा के खिलाड़ियों ने जीते 7 मेडल

कोरबा। फेडरेशन कप नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 8 से 10 जुलाई तक किया गया। इस प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल अपने नाम किए। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, असम, पश्चिम बंगाल के करीब 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कोरबा जिला कराटे एसोसिएशन के सचिव सेंसाई अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने काता कुमिते में अच्छा प्रदर्शन कर सात मेडल अपने नाम किए। गरिमा साहू ने अंडर 21/ 22 में गोल्ड, प्रगति दास अंडर 21/22 में सिल्वर, मानसी यादव ने 15/16 में सिल्वर, रिया टंडन ने अंडर 15/16 में ब्रॉन्ज, अंकित चौधरी ने अंडर 10/11 में गोल्ड, अक्षिता शुक्ला ने अंडर 8/9 में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। कोरबा जिला कराटे एसोसिएशन की कराटे क्लास सीतामढ़ी गौमाता चौक गार्डन में सुबह 6 बजे व महाराणा प्रताप नगर के महाराणा प्रताप उद्यान में शाम 6 बजे संचालित है।

Spread the word