डीटी संचालन ने किया गेवरा ओपन कास्ट का निरीक्षण
कोरबा। एसईसीएल की खदानों में वर्षा ऋतु को देखते हुए तैयारियां की गई हैं, ताकि बारिश के दौरान भी कोयला उत्पादन और डिस्पैच निर्बाध गति से जारी रहे। इस तैयारियों का जायजा लगातार अधिकारी ले रहे हैं। खासकर मेगा परियोजनाओं पर फोकस किया जा रहा है। इस कड़ी में निदेशक तकनीकी (डीटी) संचालन सोमवार को मेगा परियोजना गेवरा पहुंचे, जहां उन्होंने उत्पादन गतिविधियों का निरीक्षण किया।
निदेशक तकनीकी संचालन एसके पाल ने गेवरा मेगा प्रोजेक्ट के उत्पादन-उत्पादकता का जायजा लिया तथा अभिवृद्धि के प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने खदान पहुंचकर मानसून की तैयारियों की भी जानकारी ली। वे रेलवे साइडिंग भी गए तथा रेल डिस्पैच की व्यवस्थाओं का मुआयना किया। गेवरा ने रविवार को लगभग सवा लाख टन कोयला डिस्पैच किया था। पाल ने उत्पादन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर एरिया कोर टीम से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।