October 4, 2024

गेवरा खदान के वेस्ट सेक्शन में डंपर ऑपरेटर और सुरक्षा जवान में विवाद, क्षेत्र में चर्चा सरगर्म

कोरबा। बीती रात जिले में संचालित एसईसीएल के गेवरा परियोजना खदान के वेस्ट सेक्शन में डंपर ऑपरेटर और सुरक्षा जवान के बीच तनातनी हो गई। इस घटना की खदन क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। हालांकि अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
चर्चाओं की मानें तो मामला उस समय और बिगड़ गया जब सुरक्षा में जवान ने खुलेआम डंपर ऑपरेटर को चोर कहा और यह भी आरोप लगाया कि ऑपरेटरों की डीजल चोरों के साथ सांठगांठ है। विवाद बढ़ता देख मौके पर ट्रेड यूनियन के नेता और प्रबंधन के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित बड़े अधिकारी पहुंच गए। इस दौरान लगभग 50 से 60 डंपर ऑपरेटरों ने उत्पादन कार्य को रोक कर काम अवरुद्ध कर दिया। बताया गया कि ऑपरेटर ने मांग किया कि जब तक सुरक्षा जवान माफी नहीं मांगेगा तब तक डंपर ऑपरेटर काम पर नहीं जाएंगे। इसके बाद किसी तरह देर रात तक मामले में सुलह कराया जा सका। फिलहाल अधिकारियों ने इस मामले में किसी तरह का बयान नहीं दिया है। यहां बता दें कि गेवरा परियोजना खदान क्षेत्र में सुरक्षा उपनिरीक्षक धनाराम ने प्रतिबंधित क्षेत्र खदान के सद्भाव फेस में खड़े डंपर बेलाज 150 टन क्रमांक 4085 के टंकी से पाइप डालकर डीजल चोरी करने की रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज कराया है। घटना दिनांक 23 जुलाई की रात 3 बजे पेट्रोलिंग पार्टी को इसकी सूचना मिली थी कि रौनक गुप्ता निवासी दीपका अपने साथियों के साथ डंपर की टंकी से डीजल निकालकर चोरी कर रहा है। पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंची तो तब तक रौनक गुप्ता और साथी भाग चुके थे। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए 200 लीटर डीजल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रौनक गुप्ता व साथियों पर 34, 379, 447 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर तलाश की जा रही है।

Spread the word