आधे अधूरे निर्माण से सर्वमंगला नगर के पास लोग हो रहे दुर्घटना का शिकार
कोरबा। इमलीछापर-सर्वमंगला के मध्य निर्माणाधीन फोरलेन के निर्माण के तरीके को लेकर जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण महतो ने कलेक्टर व राजस्व मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने कहा है कि फोर लेन बनाने वाले ने बीच-बीच में कुछ दूरी छोड़कर आम जनता को आवागमन में परेशानी में डालने का काम किया है।
सर्वमंगला नगर के पास लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। गड्ढों के कारण कई लोगों का वाहन ब्रेकडाउन हो जाता है। इस तरह का कार्य फोरलेन के डायरेक्टर की मनमानी है। इसी तरह विकास नगर के पास एक किलोमीटर तक सड़क की इस बरसात में मजबूत मरम्मत कराई जाए। सभी गड्ढों को भरा जाए एवं आवागमन सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह महतो ने कुचैना मोड़ से शक्तिनगर सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पर ध्यानाकर्षण कराते हुए मजबूत मरम्मत की मांग की है। महतो ने कहा है कि इन गड्ढों से दुर्घटनाओं को आमंत्रण मिल रहा है। तत्काल गिट्टी-मुरूम से मजबूत मरम्मत कराए जाने के संबंध में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा महामंत्री एवं जेसीसी सदस्य सीटू गेवरा क्षेत्र जनाराम कर्ष को ज्ञापन प्रेषित किया है।