November 7, 2024

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह से 3 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

0 अतिथियों ने सेवानिवृत्ति कर्मियों को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र, कलाई घड़ी, प्रदान कर किया सम्मानित

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह से माह जुलाई-2023 में कृष्ण कुमार साहू (अनुभागीय अधिकारी), गोविंद राम सिदार (वरिष्ठ पर्यवेक्षक) एवं बिदेशी (संयंत्र परिचारक श्रेणी-एक) कोरबा पूर्व संयंत्र से अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुये। कर्मचारी के सम्मान में समारोह का आयोजन प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हाल में किया गया। समारोह में संयंत्र के मुखिया शैलेन्द्र शर्मा मुख्य अभियंता, अंजना कूजुर, राजेश्वरी रावत, आशीष श्रीवास्तव एवं संजीव कंसल अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने सेवानिवृत्ति कर्मी को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र, कलाई घड़ी, प्रदान कर सम्मानित किया।
सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी की सेवाओं का उल्लेख करते हुये मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि कृष्ण कुमार साहू, गोविंद राम सिदार एवं बिदेशी दास आप तीनों ने अपना कार्य निष्ठा एवं लगन से करते हुये हमारे संयंत्र की सेवा की है। आपका अनुभव, अनुशासन एवं संयंत्र में कार्य करने की शैली सैदव हम सभी को अविस्मरणीय रहेगी। इस अवसर पर अंजना कूजुर, राजेश्वरी रावत, आशीष श्रीवास्तव एवं संजीव कंसल, अतिरिक्त मुख्य अभियंताओ ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों-कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाए प्रेषित की एवं उनके कार्यकाल की प्रसंशा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन नीलम शर्मा कार्यपालन अभियंता (मानव संसाधन) अभार प्रदर्शन आर.पी. टण्डन अधीक्षण अभियंता (मुख्यालय) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमलता गुरूपंच, कविता ठक्कर, एस.के. डेविड एवं राजकुमार केंवट का सहयोग सराहनीय रहा।

Spread the word