October 4, 2024

कहर महर संगीत कला मंच ने मो. रफी को 43वीं पुण्यतिथि पर किया याद

कोरबा। कहर महर संगीत कला मंच कोरबा ने निहारिका टाकीज के निकट डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर फेस-1 दशहरा मैदान में अवस्थित क्षमता विकास केंद्र भवन में संगीत संध्या कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ मां सरस्वती और मो. रफी के तैल्य चित्र में श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। मो. रफी साहब के साथ-साथ कोरबा के तीन दिवंगत कलाकार जाकिर हुसैन गायक, प्रमोद दीप (रिंकू) वादक, सूरज दास मानिकपुरी कोरियोग्राफर को भी दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अर्चना उपाध्याय, सदस्य महिला आयोग छत्तीसगढ़ थीं। विशिष्ट अतिथि संजय पांडेय वरिष्ठ समाज सेवी और राजेश कुमार दुबे अध्यक्ष जिला असंगठित विद्युत कर्मकार संघ कोरबा थे। अध्यक्षता अजय कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम में लाइव ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से कलाकारों ने मो. रफी के गाये हुए गीतों को प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर वरिष्ठ कलाकारों का सम्मान भी किया। इनमें संजय नरडे बहुमुखी कलाकार, शेख स्माइल गायक (रफी साहब की आवाज), दुर्गा जयसवाल गायिका शामिल थे। कार्यक्रम में कहर महर संगीत कला मंच के कलाकार उतरा लहरे, अजय शर्मा, रामेश्वर कश्यप, लेखराम पटेल, आकाश शर्मा, संजय रात्रे, केशव मिश्रा, कमल सिंह, बबलू डहरिया, रामलायक शर्मा, दिनेश सिंह, संतोष पासवान, विक्की कार्शेल, अश्विनी श्रीवास करमजीत भारद्वाज आदि गायक कलाकार और वादन में पवन सागर, दीपक निर्मलकर, ओम प्रकाश महंत, अजहर खान थे। कार्यक्रम का संचालन करमजीत भारद्वाज और वरिष्ठ एंकर टीनू आनंद ने किया। अंत में आभार प्रकट कर उतरा लहरे ने किया।

Spread the word