November 7, 2024

एनटीपीसी के तीरंदाजी प्रतिभा खोज शिविर में 200 बच्चों ने लिया भाग

0 देवपहरी, सतरेंगा, अजगबहार और सोनपुरी में लगाया गया शिविर
कोरबा।
एनटीपीसी कोरबा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत तीरंदाजी को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी कोरबा सीएसआर की ओर से प्रतिभा खोज शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कोरबा जिले के चार अलग-अलग क्षेत्रों देवपहरी, सतरेंगा, अजगरबहार और सोनपुरी में एक सप्ताह के लिए आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के लगभग 200 लड़कों और लड़कियों ने भाग लिया और इस प्राचीन खेल में अपने कौशल को बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।

तीरंदाजी शिविर के दौरान राष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी भरत यादव ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया तथा खेल की बारीकियों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। 10 अगस्त को शिविर के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक प्रदान किये गये। समापन समारोह में एनटीपीसी कोरबा के सीएसआर अधिकारी, स्कूल के शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित थे। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं के कौशल और प्रतिभा को विकसित करना और प्रतिभा खोज शिविर के माध्यम से कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत प्रतिभाशाली उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सशक्त बनाना है।

Spread the word