December 23, 2024

मानव श्रखंला बनाकर ग्रामीण मतदाताओं को किया गया जागरूक

0 मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत रासेयो के प्रयास से अमृत वाटिका का निर्माण, किया गया पौधारोपण
कोरबा।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला में संस्था प्रमुख प्राचार्य बीएल चौधरी के निर्देशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डीसी बंजारे तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी आरके राठौर के मार्गदर्शन में रासेयो स्वयंसेवकों तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत मानव श्रखंला बनाकर ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक कर सही मतदान करने के लिए जागरूक किया। साथ ही साथ राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयंसेवक पुष्पेंद्र मन्नेवार, हिमेश राज चौहान, राहुल यादव, सागर राठौर, रितेश, सूर्या, विक्की बरेठ, रूद्रप्रताप देवांगन, शुभम सहित स्वयंसेवकों ने प्राथमिक शाला के पीछे अमृत वाटिका बनाकर पौधारोपण किया। इस मौके पर स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता केएस कंवर, जीएस श्रीवास, एएल डहरिया, एसके कालेलकर पीटीआई सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ, पंचायत के पंच तथा ग्रामीणों का सक्रिय सहयोग रहा।

Spread the word