December 23, 2024

मिस्टर सेंट्रल इंडिया तनमय टंडन को मॉडलिंग के क्षेत्र में सम्मान

कोरबा। ममतामई मिनीमाता की 51वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक भवन रायपुर में गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी एवं राजश्री सदभावना समिति के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षता डॉ. शिव कुमार डहरिया नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री ने की।
इस अवसर पर सामाजिक, शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चों का सम्मान किया गया। मॉडलिंग के क्षेत्र में मिस्टर सेंट्रल इंडिया तनमय टंडन को सम्मान किया गया। तनमय टंडन मिस्टर छत्तीसगढ़ बेस्ट स्माइल व मिस्टर इंटरनेशनल बेस्ट स्माइल अवार्ड जीत चुके हैं। इनके पिता विरेंद्र कुमार टंडन एसईसीएल कुसमुंडा में माइनिंग इंजीनियर एवं सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के अध्यक्ष हैं। माता उषा टंडन गीता कोचिंग बिलासपुर की संचालक हैं।

Spread the word