November 22, 2024

सड़क पर घूम रहे पशुओं के मालिकों पर बरतें सख्ती

0 कटघोरा जनपद सीईओ भूपेंद्र सोनवानी ने सचिवों को दिए निर्देश
कोरबा (कटघोरा)।
कतिपय पशुपालक अपने पालतू पशुओं को सड़को एवं सार्वजनिक स्थलों में विचरण के लिए छोड़ देते हैं, जिससे गंभीर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है तथा मवेशियों के जीवन एवं अंगों के लिए भी खतरा है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद जनपद पंचायत कटघोरा में भी तत्संबंध में सचिवों की बैठक लेकर ऐसे पशुपालकों को पहले समझाइश देने एवं दुबारा गलती करने पर उनके विरुद्ध आर्थिक जुर्माना की कार्रवाई करने के निर्देश जनपद सीईओ भूपेंद्र सोनवानी ने दिया है।
सभी पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों को इस संबंध मे नेशनल हाईवे के किनारे उन स्थानों को चिन्हांकित करने निर्देशित किया गया है जहां पालतू व आवारा पशु विचरण करते हैं। उस गांव के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के साथ एक टीम गठित कर लगातार ऐसे जगह की मॉनिटरिंग करने कहा गया है। इसके साथ ही पशुपालकों को समझाइश देने व बार-बार इस तरह की गलतियां होने पर 1000 रुपये आर्थिक जुर्माना वसूलने भी निर्देशित किया गया है। अभी तक ढेलवाडीह से 3, अरदा से 2 व भिलाईबाजार से 3 पशुपालकों से जुर्माना की राशि पंचायत ने आर्थिक दंड के रूप में ली है। आवारा पशुओं को निकटतम कांजी हाउस या गौठान में ले जाने कहा गया है।

Spread the word