December 23, 2024

पावर इंपेरिया में नीता डोडेजा बनी सावन क्वीन, मनाया गया सावन उत्सव

कोरबा। सावन के पवित्र माह में बीते शनिवार को पावर इंपेरिया की महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम के तहत डांस प्रतियोगिता एवं विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में सावन क्वीन चुने जाने के लिए रोचक मुकाबले में सभी को पछाड़ते नीता डोजेडा सावन क्वीन बनी। दूसरे नंबर पर स्वाति अग्रवाल ने बाजी मारी। वहीं दिशा चौधरी एवं डॉ. अलका फिलिप क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर रहीं।
कार्यक्रम में कल्पना मिश्रा, तारा सोनी, डॉ. ज्योति श्रीवास्तव, अनिता इंडा, रश्मि डोजेडा, रेनू यादव, रिंकू मीदिया, शिला साहू, जागृति गुप्ता, रजनी इंडा, जागृति सिन्हा, स्वाति अग्रवाल, राज कौर, विनीता सोनी, डॉ. अलका फिलिप, आरती पालीवाल, नितू अग्रवाल, गायत्री देवांगन, चिनाशा मिश्रा, अर्चना सिंह, रेखा श्रीवास्तव, चूकी शुक्ला, असलेखा, रुमित गुलाटी, अनु, डॉली, दिव्या भल्ला, प्रीति चौरसिया, सरिता अग्रवाल, मोटवानी, नीता डोडेजा, नीतू पालीवाल, मीका अग्रवाल, परी अग्रवाल, रंजीत कर, दिशा चौधरी, मधु चौधरी, किरन एवं गुहा ने भाग लिया।

Spread the word